उत्तराखंड: अंकिता भंडारी के शव का अंतिम संस्‍कार करने से घरवालों का इंकार

Regional

अंकिता के घरवालों की मांग है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी उन्हें भी दी जाए. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रशान अंकिता के परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहा है.

अंकिता भंडारी के भाई अजय सिंह भंडारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हम उसकी अंत्येष्टि नहीं करेंगे जब तक कि हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं दी जाएगी. हमने शुरुआती रिपोर्ट में देखा है कि उसे मारा-पीटा गया था और नदी में फेंक दिया गया था. लेकिन हम अंतिम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.”

अंकिता की मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने रविवार को बताया कि उनके व्हॉट्सऐप चैट की भी जांच की जा रही है.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि पुलिस को ऐसे सुबूत मिले हैं जो बताते हैं कि अभियुक्त अंकिता पर रिसॉर्ट में आने वाले कुछ मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने का दबाव डाल रहे थे, जिसका विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई.

अंकिता के परिजनों ने बताया कि अंकिता ने 28 अगस्त को रिसॉर्ट में नौकरी शुरू की थी जो कि उसके गाँव दोभ श्रीकोट से 130 किलोमीटर दूर था.

-एजेंसी