अंधेपन का भी कारण बन सकता है आई फ्लू, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Health

कई सालों में ऐसा पहली बार है जब आई फ्लू के इतने ज्यादा केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. आलम यह है कि अगर परिवार में किसी एक व्यक्ति को ये संक्रमण हो रहा है तो सभी सदस्य संक्रमित हो रहे हैं. छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर, उत्तरभारत के कई राज्यों से लेकर गुजरात तक ये बीमारी फैल रही है.

डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में तापमान कम हो जाता है और ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है. इससे कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो आई फ्लू जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं. अधिकतर मामलों में आई फ्लू कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर लक्षण लंबे समय कर बने हुए हैं और इलाज न कराया तो ये आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में आंखों की इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

आंखों में तेज दर्द

आंखों से लगातार पानी आना

आंखों का लाल होना

बहुत ज्यादा खुजली होना

-एजेंसी