इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों को चीन द्वारा दी जा रही सब्सिडी की जांच यूरोपीय संघ EU करेगा. उसका कहना है कि चीन की ओर से कार कंपनियों को दी जा रही भारी सब्सिडी से यूरोपीय कंपनियों को नुकसान हो रहा है.
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सेला वॉन डेर लियेन ने कहा- “वैश्विक बाज़ार चीन की सस्ती इलेक्ट्रिक कार से भरा हुआ है. चीन इन कंपनियो को सब्सिडी दे कर उनकी कीमत बहुत कम रखता है. इससे हमारा बाज़ार खराब हो रहा है.”
“हम चीन से आने वाली इस सब्सिडी की जांच करेंगे. हम अपने बाजार को इस तरह बिगाड़ना कतई स्वीकार नहीं करेंगे.”
एक दशक पहले यूरोपीय संघ द्वारा चीनी सोलर पैनलों की जांच नहीं की गई थी ताकि दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर बचाया जा सके.
एंटी-सब्सिडी जांच में चीन की बैटरी से चलने वाली जिन कारों को शामिल किया गया है उनमें टेस्ला, रेनॉ और बीएमडब्ल्यू जैसे गैर-चीनी ब्रांड भी शामिल हैं.
यह कदम फ्रांस के लिए एक जीत है, जिसने हाल ही में चिंता व्यक्त की थी कि अगर चीन के ‘संरक्षणवाद’ का सामना करने के लिए यूरोप मुखर नहीं हुआ तो ग्रीन ट्रांज़िशन के दौरान यूरोप पिछड़ जाएगा.
Compiled: up18 News