Google को एपिक गेम्स ने कोर्ट में शिकस्त दे दी है। लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार अमेरिकी कोर्ट का फैसला आ गया है और कोर्ट ने दो टूक कहा कि गूगल ने ऐप्स मार्केट में अपने एकाधिकार का गलत इस्तेमाल किया है। एपिक गेम्स ने गूगल के खिलाफ दायर मुकदमे में कहा था कि टेक जायंट जबरन अपने ऐप्स को यूजर्स पर थोपता है। कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से मार्केट में अपना कब्जा जमाया हुआ है।
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद फैसले में कहा कि गूगल ने अपने अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया है और इससे एपिक गेम्स को नुकसान भी हुआ है। दरअसल ये एक तरीके से ऐप्स को बेचने का भी मामला है। एपिक गेम्स ने गूगल पर पैसे देकर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था। कंपन ने कहा था कि गूगल ने चुपचाप गेम डेवलपर्स को पैसे भी दिए हैं जिससे उनकी ऐप्स को डाउनलोडेबल बनाया जा सके। कंपनी ने इसे ‘Project Hug’ का नाम दिया था।
ज्यूरी ने कहा कि गूगल के इस एक्शन ने नकारात्मक रूप से एपिक गेम्स को नुकसान पहुंचा है। अब ये देखने वाली बात है कि इससे गूगल में क्या बदलाव होंगे। एपिक गेम्स ने 2020 में गूगल और ऐपल दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। अब अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि इस फैसले से गूगल जैसी कंपनियों का ऐप मार्केट में दबदबा खत्म हो सकता है।
हालांकि इस पर गूगल का कहना है कि वह इस फैसले को चुनौती देंगे। गूगल अपने ऐप्स से ही 200 मिलियन डॉलर के आसपास कमाई करता है। एपिक गेम्स के फाउंड और सीईओ ने ‘X’ पर लिखा, ‘गूगल के खिलाफ विजय! 4 हफ्ते की सुनवाई के बाद आखिरकार कैलिफोर्निया कोर्ट ने पाया कि गूगल ने हर कदम पर अपने एकाधिकार का फायदा उठाया है। कोर्ट के फैसले पर काम जनवरी से शुरू होगा। साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.