जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

National

श्रीनगर जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । उधमपुर में एक गश्‍ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की है, जिसके बाद कार्रवाई में CRPF का एक जवान शहीद हो गए ।

हमले के बाद इलाके में आतंक के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है । उधमपुर के दादू इलाके में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के संयुक्‍त दल पर आतंकियों ने फायरिंग की ।

यह हमला उस इलाके में हुआ है, जो कई सालों तक कश्‍मीर की तुलना में अपेक्षाकृत शांत रहा है। पिछले कुछ वक्‍त में आतंकवादियों की गतिविधियों में तेजी आई है । खासकर पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में जहां पर काफी घने जंगल और खड़ी पहाड़ियाँ हैं, जो आतंकवादियों के छिपने के लिए बेहद मुफीद जगह हैं

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी हो रही है

साभार सहित