हाथरस। जियो फाइबर कंपनी के अपह्रत किए गए मैनेजर अभिनव भारद्वाज को मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद मुक्त करा लिया है। इस मुठभेड़ में एक अपहरणकर्ता गोली लगने से घायल भी हुआ है। पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
अभिनव भारद्वाज मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के निवासी हैं और जियो फाइबर में मैनेजर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इन दिनों हाथरस में पोस्टेड हैं। भारद्वाज का अपहरण कर उऩकी पत्नी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती के लिए वीडियो कॊल किए जा रहे थे।
अपहरणकर्ता खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का बता रहे थे। अपह्रत मैनेजर की पत्नी को धमकाया गया था कि फिरौती की रकम नहीं मिली तो पति की हत्या कर देंगे। मैनेजर की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के कहे अनुसार अपहरणकर्ताओं को फंसाने के लिए जाल बिछाया गया। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम लेकर मुरादाबाद बुलाया था। रकम देने के लिए तय जगह पर मुरादाबाद में वहां की पुलिस और एसटीएफ ने पहले ही घेरेबंदी कर रखी थी। जैसे ही अपहरणकर्ता आए, पुलिस और एसटीएफ ने उन्हें घेर लिया। इस पर अपहरणकर्ताओं ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें विशाल नामक एक अपहरणकर्ता कंधे के पास गोली लगने से घायल हो गया। गिरोह के अन्य सदस्य निकलने में सफल रहे। पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। विशाल से गिरोह के दूसरे सदस्यों के नाम पता कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.