श्रीलंका में हटाया गया आपातकाल, लेकिन गोटाबाया सरकार से इस्‍तीफे की मांग

INTERNATIONAL

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मंगलवार देर रात देशव्यापी आपातकाल को तत्काल प्रभाव से हटाने का फ़ैसला किया.

देश में गहराते आर्थिक संकट के कारण आम लोगों के हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए एक अप्रैल को देश में आपातकाल लागू किया गया था.

मंगलवार देर रात जारी अधिसूचना में राष्ट्रपति ने कहा कि आपातकाल नियम अध्यादेश को वापस ले लिया गया है.

साथ ही गोटाबाया राजपक्षे की सरकार अल्पमत में आई चुकी है. उनके सभी 26 मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद अब सरकार से विपक्ष के साथ-साथ उनके पूर्व सहयोगी दलों ने भी उनसे इस्तीफे की मांग की है.

श्रीलंका इस समय अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश में ईंधन से लेकर खाने-पीने के सामानों की भारी किल्लत है. देश रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और बिजली की कटौती का सामना कर रहा है.

-एजेंसियां