सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के चेयरमैन ने कहा है कि वो टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की कंपनी के साथ 44 अरब डॉलर के क़रार को पूरा करवाने के लिए अदालत का रुख़ करेंगे.
एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने के लिए हुए क़रार से हाथ खींचने का एलान किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस क़रार से जुड़ी शर्तों को कई बार तोड़ा गया जिसकी वजह से वो पीछे हट रहे हैं.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल महीने से ही कंपनी को ख़रीदने की चर्चा चल रही है जिसमें समय-समय पर नए मोड़ आते रहे हैं.
ताज़ा घटनाक्रम में एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनको फ़र्ज़ी खातों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी.
ट्विटर और मस्क के सौदे में आई इन नई अड़चन की ख़बर से कंपनी के शेयर के भाव 7% गिर गए.
-एजेंसियां