UP में ग्‍यारह IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के कप्‍तान बदले

Regional

उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद लगातार अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को 11 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली जिले का कप्तान बनाया गया है। अनिल कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी लखनऊ अनुभाग बनाया गया है।

संतोष कुमार सिंह को एसीपी वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस श्लोक कुमार को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है।

रायबरेली जिले के कप्तान को बदल दिया गया है अब आलोक प्रियदर्शी जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। आईपीएस अजीत कुमार सिन्हा अंबेडकरनगर जिले के एसपी बनाए गए हैं। तेज स्वरूप सिंह को कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह श्रीपति मिश्रा को डीआईजी पीएसी मुख्यालय बनाया गया है।

देवरिया जिले के नए कप्तान के रूप में आईपीएस संकल्प शर्मा कमान संभालेंगे। शुभम पटेल को हमीरपुर जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं, मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय को एसपी संबद्ध पुलिस मुख्यालय किया गया है तो वहीं कमलेश दीक्षित को मैनपुरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

-एजेंसियां