वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को बनाया आइकन

National

नवंबर-दिसंबर में होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव

इस साल के अंत में देश के 5 बड़े राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले है। इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023- से जनवरी 2024 के बीच में खत्म होने वाला है।

क्यों बनाए जाते हैं नेशनल आइकॉन?

बता दें कि चुनाव में युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने और चुनाव में आम लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग मशहूर लोगों को अपना आइकॉन बनाता है। इसके बाद वो लोग आम लोगों को वोट देने के लिए ऑडियो- वीडियो संदेश जारी कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते है। सचिन से पहले चुनाव आयोग क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और महेंद्र सिंह धोनी को भी नेशनल आइकॉन बना चुका है।

चुनावी मोड में आ चुकी है पार्टियां

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी है। एक तरफ भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 60 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए है। वहीं, तेलंगाना की सत्ता पर काबीज BRS ने भी सोमवार को राज्य की 119 में से 115 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है।

Compiled: up18 News