अफगानिस्तान में तालिबान ने कहा है कि उन्होंने खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले आतंकवादी संगठन के आठ सदस्यों को मारा है. तालिबान ने बताया है कि आईएस के कई ठिकानों पर काबुल में छापेमारी की गई जिनमें ये मौते हुई हैं. बताया जा रहा है कि मारे गए ये लोग एक होटल पर हुए हमले में शामिल थे. इस हमले चीनी नागरिकों की मौत हुई थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि छापेमारी की इस कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.
तालिबान प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर बताया, “इन लोगों ने इस्लामिक स्टेट के खुरासन प्रांत की शाखा के विदेशी सदस्यों को अफ़ग़ानिस्तान में दाखिल होने का रास्ता मुहैया कराया था.”
उन्होंने कहा कि तालिबान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
Compiled: up18 News