ईडी ने सील किया हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन का ऑफिस

National

मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच में जुटी ईडी

ईडी को शक है कि डोटेक्स कंपनी ने एक करोड़ रुपये का जो लोन यंग इंडिया को दिया है वो मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिया गया है। अधिग्रहण में यंग इंडिया कंपनी को एजेएल के 9 करोड़ शेयर मिले। तो वहीं सोनिया और राहुल गांधी ने कहा कि पैसों के लेन-देन का पूरा मामला मोतीलाल वोरा देखा करते थे।

आपको बता दें कि यंग इंडिया के 4 शेयर होल्डर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस थे। इसमें से सोनिया और राहुल के पास कंपनी की 76 फीसदी हिस्सेदारी थी। नेशनल हेराल्ड ने अपना लोन चुकाने के लिए कांग्रेस को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया था जिसे बाद में पार्टी ने इस लोन को माफ कर दिया था।

-एजेंसी