हरियाणा: पूर्व MLA के यहां ED की रेड, 5 करोड़ नकद और विदेशी हथियार बरामद

Politics

हरियाणा के कई जिलों में ईडी ने मारे छापे

ईडी की यह कार्रवाई हरियाणा के कई जिलों में जारी है। ईडी के कर्मचारी दिलबाग सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर रहे हैं। ईडी ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू की। दिलबाग सिंह के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया और उसके बाद अब ईडी अपना काम कर रही है।

खनन के अवैध मामले में हो रही छापेमारी

दिलबाग सिंह यमुनानगर के पूर्व विधायक और आईएनएलडी के नेता हैं। ईडी की टीम ने उनके घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इतना ही नहीं दिलबाग सिंह के संपर्क वाले अन्य खनन कारोबारियों से भी पूछताछ जारी है। ईडी ने दिलबाग सिंह के देश और विदेशों में कई चल और अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।

-एजेंसी