नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज सुबह रविवार को 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है, जिसका केंद्र काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में था। वहीं इस भूकंप का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिला है। राहत की बात यह है कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की नुकसान की खबर नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल से सटे बिहार के मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। बिहार में भी भूकंप से किसी भी तरह की नुकसान की खबर नहीं मिली है।
पिछले महीने भी नेपाल में आ चुका है भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले पिछले महीने में भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी। वहीं उस बार भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किलोमीटर दूर था।
-एजेंसी