पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल के आव्हान पर 7000 करोड़ से अध‍िक की कमाई

National

15 हजार करोड़ के बिक गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स

रविवार के दिन देश भर में दीपावली काफी उत्साह के साथ मनाई जाएगी. कोविड के बाद यह पहला साल है जब लोग बिना किसी बीमारी के भय के दिवाली सेलीब्रेट करेंगे. इसी वजह से देश के बाजारों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अनुमान लगाया था कि इस वर्ष दिवाली त्यौहारी सीजन में लगभग 3.5 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है. वैसे आज देश में रूपचतुर्दर्शी भी मनाई जा रही है और इस दिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स ख़रीदने की बड़ी मान्यता है. कैट के मुताबिक आज देश भर में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के ब्रांडेड एवं नॉन ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की सेल हुई है.

वोकल फॉर लोकल कर असर

वहीं दूसरी ओर शनिवार के दिन कुम्हारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीये, मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति, वन्दनवार, शुभ लाभ के चित्र, लक्ष्मी जी के शुभ पैरों के चिन्ह के खरीदे गए. अनुमान के अनुसार देश भर में आज लगभग 2 हज़ार करोड़ रुपए के इन सामानों की बिक्री हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस दिवाली वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया गया था. जिसके बाद इन वस्तुओं की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. कल देश भर में दिवाली पूजा तथा घरों को सजाने के लिए फल एवं फूलों का बड़ा कारोबार होगा. देश में लगभग 5 हजार करोड़ के फूल बिकेंगे. इन फूलों में खासतौर पर कमल का फूल, गुलाब, गैंदा, रजनीगंधा, मोगरा, कनेर, गोदावरी एवं चमेली की ज्यादा सेल होती है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.