मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कार पीछे से बस में घुस गई। फिर पीछे से पुलिस की गाड़ी समेत चार वाहन और टकरा गए। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा मुरादाबाद बाईपास के जीरो पॉइंट पर हुआ।
इस हादसे में पुलिस की वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दरअसल मुरादाबाद बाईपास के जीरो प्वाइंट पर भीषण कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के कारण एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गई।
बाईपास पर हुए हादसे को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
बरेली में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, चार युवकों को बाहर निकाला गया
दूसरी ओर बरेली में भी तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को बुलाया। कार सवार 4 युवकों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।
कोहरे के चलते लखनऊ आने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट पहुंचीं। मंगलवार को आगरा और इटावा सबसे सर्द जिले रहे। न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 11 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.