चमत्कार का रूप बनते जा रहे है डॉ. सौरभ मिश्रा और डॉ. अदील हैदरी, मिशाल है इनकी जोड़ी, हर कोई जानता है इन्हें…

Press Release

बिहार के दरभंगा के दुलारपुर के छोटे से गाँव के डॉ. सौरभ मिश्रा वंचितों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहे हैं। बिहार के दरभंगा के होम्योपैथी और इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सौरभ मिश्रा अपनी मां मेघा देवी और चाचा उग्रनाथ मिश्रा से प्रेरित होकर गरीबों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं।

साथ साथ वो कई बार राष्ट्रीय सम्मान एवं डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हो चुके है मानसिक रोग में उनको डॉक्टरेट की उपाधि मिला है असाध्य से असाध्य रोग उनके लिए मामूली बन जाती है ईश्वर की विशेष कृपा है इनपर
अपने दवाई और थेरेपी के माध्यम से कई लाइलाज रोगों को इन्होंने पूर्ण रूप से ठीक किया है

डॉ.मिश्रा अपनी कामयाबी और सफलता का पूर्ण श्रेय माता मेघा देवी और चाचा उग्रनाथ मिश्रा को देते है डॉ. मिश्रा जैसे चिकित्सक हर युग में नही आते परिश्रम और सफलता का पर्याय है डॉ. सौरभ मिश्रा .

डॉ. मिश्रा डॉ. अदील हैदरी JAD इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल के डायरेक्टर उनको अपना गुरु और भगवान मानते है इन्होंने चिकित्सा की दीक्षा डॉ. अदील हैदरी से ही प्राप्त किए है इन्होंने ही इनको नई दिशा प्रदान किए है
डॉ.अदील हैदरी और डॉ. सौरभ मिश्रा चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है।

-pr