डॉ. सौरभ मिश्रा नाम कोई नया नही है अद्भुत और गुणी डॉ. सौरभ मिश्रा एक कुशल चिकित्सक के साथ साथ एक बहुत चतुर और काबिल अधिवक्ता भी है ये हमेशा किसी न किसी विषय को लेकर सदैव चर्चे में रहते है।
डॉक्टर साहब बताते है की कानूनी दांव पेंच इन्होंने अधिवक्ता उदय नारायण (पटना बिहार) और अधिवक्ता विजय पांडे(लखनऊ) के माध्यम से सीखे है कानून में इन्होंने पूरी तालीम इन्ही दोनो अधिवक्ता से हासिल की है किसी पहचान के मोहताज नहीं है डाक्टर सौरभ मिश्र बहुत अद्भुत और गुणवान सक्सियत है इनका कई गुणों का समावेश है इनके अंदर हर प्रकार के रचना करने में इनका दिलचस्पी बहुत अधिक है चाहे एक प्रकार से आसान भाषा में कहा जाए तो खोजी स्वभाव के व्यक्ति है डाक्टर सौरभ मिश्र ।
वैसे डॉक्टर सौरभ मिश्रा स्वयं एक कुशल अधिवक्ता है कानूनी दाव पेंच में पूरी तरह कुशल है इन्होंने अपने गांव दुलारपुर( दरभंगा)के साथ साथ हावड़ा (पश्चिम बंगाल)का नाम भी रौशन किया है ।
ये अपने कमियाबी का पूर्ण श्रेय माता मेघा देवी भाई राजू मिश्रा भतीजी नव्या मिश्रा भाभी शालिनी मिश्रा और चाचा उग्रनाथ मिश्रा को देते है।
हम सब डॉक्टर सौरभ मिश्रा अधिवक्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते है धन्यवाद