मुरादाबाद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल नं 600 करोड़ की अपनी पूरी संपत्ति गरीबों के लिए दान कर दी। डॉ. गोयल ने अपनी कमाई गरीब और अनाथों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए राज्य सरकार को देने की घोषणा की है।
देशभर में चलते हैं सैकड़ों अनाथ आश्रम और स्कूल
डॉ. गोयल पहले से ही समाजसेवा के काम करके फेमस हो चुके हैं। उनकी मदद से पिछले करीब 20 साल से देशभर में सैकड़ों वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम और फ्री हेल्थ सेंटर चलाए जा रहे हैं। साथ ही उनकी मदद से चल रहे स्कूलों में गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा दी जा रही है। कोविड लॉकडाउन में भी करीब 50 गांवों को गोद लेकर उन्होंने लोगों को मुफ्त खाना और दवा दिलवाई।
50 साल की कड़ी मेहनत से कमाई है संपत्ति
डॉ. अरविंद गोयल ने 50 साल की कड़ी मेहनत से यह संपत्ति अर्जित की है। मुरादाबाद के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों और राजस्थान में भी उनके स्कूल-कॉलेज और इंजीनयरिंग कॉलेज हैं।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस की अपनी कोठी को छोड़कर उन्होंने बाकी पूरी संपत्ति दान देने की घोषणा की है। उन्होंने यह दान सीधे राज्य सरकार को दिया है ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.