मेरी परफॉर्मेंस के बारे में रिव्यू न करें, मुझे उसमें खुशी होगी: यामी गौतम

Entertainment

अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल को सिनेमाघरों के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्मस पर भी रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले-जुले रिस्पॉन्स भी मिले थे। किसी ने कास्ट के एक्टिंग की तारीफ की थी तो किसी ने कमियां निकाल दी थीं। ऐसे में यामी गौतम की भी जमकर आलोचना की गई थी। कई मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनके फिल्म में खराब अभिनय के साथ-साथ पूरे करियर पर भी सवाल उठाए गए थे।

जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है। जिसके बाद उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री का खुलकर सपोर्ट मिला।

फिल्म के रिव्यू में लिखी गई वो लाइन जिसका स्क्रीनशॉट एक्ट्रेस ने शेयर किया है, उसमें लिखा है कि ‘यामी गौतम को अब हिंदी फिल्मों में गर्लफ्रेंड्स वाले रोल्स नहीं मिल रहे हैं। खूबसूरत स्माइल वाली इस एक्ट्रेस को एक जैसे रोल्स मिल रहे हैं। अभी उनका और भी बेहतर आना बाकी है।’

अब इसी को शेयर करते हुए यानी ने ट्वीट किया और कहा कि ‘मैं कुछ कहूं, उससे पहले ये कहना चाहूंगी कि मैंने हमेशा आलोचना को गर्व से लिया है लेकिन जब कुछ क्रिटिक्स आपको लगातार नीचा दिखाने की कोशिश करें तो मुझे लगता है उस पर बोलना जरूरी है।’

यामी गौतम ने ट्विटर पर लगाई लताड़

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मेरी हाल ही में आई फिल्म और परफॉर्मेंस में ‘अ थर्सडे’, ‘बाला’, ‘उरी’ समेत कई शामिल हैं। फिर भी यह मेरे काम की ‘समीक्षा’ के रूप में योग्य है! यह बेहद अपमानजनक है! किसी को भी मेहनत करने में कई साल लग जाते हैं। खासकर कि उनको जो अपना करियर खुद से बनाते हैं। जैसे कि मैं। जिसे हर मौके के लिए अपना लोहा बार-बार मनवाना पड़ता है। बार-बार खुद को साबित करना पड़ता है। उसके बाद ये कुछ अच्छे पोर्टल्स आपको नीचा दिखाते हैं।’

यामी ने आगे लिखा, ‘यह बहुत दुखी करने वाला है क्योंकि मैंने पहली बार फिल्म कम्पैनियन को देखा और मेरे जैसे कइयों ने भी देखा ही होगा। लेकिन अब ऐसा आगे मत करिए। मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि मेरी परफॉर्मेंस के बारे में रिव्यू न करें। मुझे उसमें खुशी होगी और दर्द भी कम होगा।’

विवेक अग्निहोत्री ने किया यामी को सपोर्ट

अब यामी के इस लंबे चौड़े पोस्ट पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया। उन्होंने इस तरह खुलकर बोलने की तारीफ की। उन्होंने आगे लिखा कि अनुपम चोपड़ा जैसे शातिर माफिया से सर्टिफिकेट लेने की कोई जरुरत नहीं है।

बता दें कि यामी गौतम ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का खुलकर सपोर्ट किया था। दरअसल, एक्ट्रेस के पति आदित्य धर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं। ऐसे में फिल्म का सपोर्ट तो करना बनता ही है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.