मिनी एम्स बनने की राह पर ‘कुत्तों’ का पहरा: आगरा SNMC के वार्ड में बेखौफ घूम रहे आवारा कुत्ते, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Regional

आगरा। ताजनगरी के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SNMC) को एक तरफ ‘मिनी एम्स’ के रूप में विकसित करने की बड़ी योजनाएं चल रही हैं, तो दूसरी तरफ अस्पताल की बुनियादी व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं। मेडिसिन विभाग की ऐतिहासिक ‘घड़ी वाली बिल्डिंग’ के वार्ड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

मरीजों के बगल में सो रहे आवारा कुत्ते

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेडिसिन विभाग के वार्ड में जहाँ गंभीर मरीज भर्ती हैं, वहाँ दो कुत्ते बेखौफ घूम रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि एक कुत्ता तो बेड के नीचे जमीन पर सो रहे मरीज के तीमारदार के बगल में ही आराम फरमाता नजर आया।

​भगाने की कोशिश भी हुई नाकाम

वीडियो में यह भी कैद हुआ है कि एक व्यक्ति कुत्तों को वार्ड से बाहर निकालने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते वहां से हिलने को तैयार नहीं होते। कुछ देर की नाकाम कोशिश के बाद वह व्यक्ति भी हार मानकर पीछे हट जाता है। यह स्थिति अस्पताल में तैनात गार्डों और सुरक्षाकर्मियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

​संक्रमण का बढ़ा खतरा

अस्पताल के वार्ड में आवारा कुत्तों की मौजूदगी न केवल सुरक्षा में चूक है, बल्कि मरीजों के लिए संक्रमण (Infection) का भी बड़ा खतरा है। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर, जहाँ स्वच्छता सर्वोपरि होनी चाहिए, वहां कुत्तों का इस तरह घूमना प्रबंधन की ढीली कार्यप्रणाली को उजागर करता है।

​प्रशासन की चुप्पी

लगातार वायरल हो रहे इन वीडियो के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। तीमारदारों का कहना है कि रात के समय कुत्तों का आतंक और बढ़ जाता है, जिससे मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे बनी हुई है।