संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर अधिकारी बनने का सपना पूरा होना एक ऐसी उपलब्धि होती है जो कभी न भूलने वाला पल होता है। यूपीएससी के जरिए आईएएस और आईपीएस बनने वाले अधिकारियों को उनके कैडर वाले राज्यों में नियुक्ति होती है। ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल आता है कि एक ही परीक्षा के जरिए जिला कलेक्टर (IAS) और पुलिस अधीक्षक (IPS) बनने वाले अधिकारियों की रिपोर्टिंग किसे होती है।
क्या पुलिस अधीक्षक SP जिला अधिकारी DM को रिपोर्ट करते हैं, या फिर उनका बॉस कोई और होता है। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपके जेहन में उमड़-घुमड़ कर रहे सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं।
क्या SP को आदेश दे सकते हैं DM?
अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक योजना बना सकते हैं और उसे लागू करने की तैयारी कर सकते हैं। योजना को लागू करने के लिए एसपी को सरकार की अनुमति की जरूरत होती है। डीएम सीधे एसपी को आदेश नहीं दे सकते हैं। डीएम केवल सरकार का आदेश एसपी को बता सकते हैं। दरअसल, डीएम प्रशासनिक कर्मचारियों के प्रमुख होते हैं। वह पुलिस फोर्स के प्रमुख नहीं होते।
क्या पुलिस के खिलाफ डीएम अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकते हैं?
डीएम सरकार के निर्देश के बाद एसपी को योजना लागू करने की परमीशन देते हैं। इसके अलावा डीएम योजना को लागू करने के लिए मिली राशि से चेक जारी करते हैं। पुलिस के खिलाफ डीएम सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सकते। वह ऐसा करने के लिए एसपी से अनुशंसा कर सकते हैं। डीएसपी अपनी रिपोर्ट एसपी को सौपेंगे और उसके आधार पर एसपी कार्रवाई करते हैं।
एसपी की रिपोर्टिंग किसे होती है?
डीएम, पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ नहीं होते। डीआईजी, पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ होता है। हां, ये जरूर है कि एसपी, डीएम के सुपरविजन के जरिए या आपसी तालमेल से काम करते हैं। एसपी की रिपोर्टिंग डीआईजी को ही होती है। एसपी एक जिले का पुलिस कप्तान होता है।
-Compiled by up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.