हल्के में निमोनिया को न लें, यह जानलेवा भी हो सकता

Health

आगरा: हर साल 12 नवंबर को निमोनिया दिवस मनाया जाता है। यह दिवस निमोनिया के प्रति जागरूक रहने और बचाव रहने के लिए मनाया जाता है। इसके लक्षण हल्के और गंभीर होते हैं। धीरे-धीरे यह जानलेवा साबित हो जाता है। बदलते मौसम में इससे बचाव करना जरूरी है। अगर समय पर निमोनिया के लक्षणों को पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि निमोनिया बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण हो जाता है। बैक्टीरिया नाक और मुंह के जरिए वायुमार्ग से फेफड़ों में जाते हैं। इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो तो शरीर इन बैक्टीरिया को निष्प्रभावी कर देता है। इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने पर यह बैक्टीरिया हावी हो जाता है। एक ही समय में एक या दोनों फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है। कई बार निमोनिया का बैक्टीरिया शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में अस्पताल में भर्ती करने की नौबत भी आ सकती है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि निमोनिया दो प्रकार का होता है लोबर निमोनिया और ब्रोंकाइल निमोनिया। लोबर निमोनिया फेफड़ों के एक या ज्‍यादा हिस्‍सों (लोब) को प्रभावित करता है। ब्रोंकाइल निमोनिया दोनों फेफड़ों के पैचेज को प्रभावित करता है।

डीआईओ ने बताया कि पीसीवी का टीका डेढ़ माह पर पोलियो खुराक, पेंटा, और आईपीवी के साथ दिया जाता है यही प्रक्रिया साढ़े तीन माह पर अपनाई जाती है,और नौ माह के बच्चे को खसरे के टीके के साथ दिया जाता है। इसलिए अपने बच्चे का टीकाकरण अवश्य कराएं।

ये होते हैं लक्षण

• तेज बुखार
• छाती में दर्द
• मितली या उल्टी
• दस्त
• सांस लेने में कठिनाई
• -थकान और कमजोरी
• -कफ के साथ खांसी आदि

यह बरतें सावधानी

• हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं. कुछ खाने या पीने से पहले भी हाथों को साफ करें।
• खांसते और छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें।
• इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएं।
• हेल्दी फूड खाएं और नियमित रूप से योग, प्राणायाम और एक्सरसाइज करें।
• निमोनिया और फ्लू से बचाव के लिए कुछ वैक्सीन उपलब्ध हैं, इन्हें लगवाकर इस जोखिम से बच सकते हैं।
बॉक्स

टीकाकरण के प्रति किया जागरुक

आगरा।शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शाहगंज व फतेहाबाद क्षेत्र में सामुदायिक प्रभावशाली व्यक्तियों की बैठक की गई। इसमें लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई व उसके लाभ के बारे में बताया गया। जो लोग टीकाकरण कराने से हिचकिचाते हैं, उनके इस मीटिंग में शामिल कर टीकाकरण के फायदे बताए गए।

इस अवसर पर निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी के टीके के महत्व से भी अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि टीकाकरण टीबी, गलघोटू, काली खांसी, खसरा, पोलियो आदि जानलेवा बीमारियों के बचाव करते हैं।

फतेहाबाद क्षेत्र में यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य विभाग से एके सिंह, बीएमसी धर्मवीर सिंह, ग्राम प्रधान, राशन डीलर, अध्यापक, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सीएचओ, एएनएम, बीएमसी धर्मवीर सिंह और शाहगंज क्षेत्र में डॉ. प्रताप सिंह और यूनिसेफ की बीएमसी शाइना आदि उपस्थित रहे।

-up18news