पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा है कि ज़िम्बाब्वे के हाथों टीम की हार से ये साबित हो गया है कि टीम की कमान बुरे कप्तान के हाथों में है.
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले ने गुरुवार को ज़िम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान को रोमांचक मुक़ाबले में एक रन से हरा दिया था. पाकिस्तान को आखिरी एक गेंद में तीन रन बनाने थे. लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके. पाकिस्तान के छह विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था.
आख़िरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 11 रन की ज़रूरत थी. 88 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के पांच विकेट गिर चुके थे. सिकंदर रजा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को परेशानी में डाल दिया था.
ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए थे. ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए.
अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख़्तर ने कहा, “मैं क्या बोलूं… यही कहूँगा कि इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान के पास बुरा कप्तान है. लगातार दूसरी हार है और टीम तकरीबन वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. नवाज़ से आख़िरी ओवर करवाकर हम तीन मैच हार गए हैं. कप्तानी में बहुत कमियां हैं. समझ में नहीं आ रहा कि टीम किस तरह से खेल रही है. मैनेजमेंट से लेकर पीसीबी तक किसी को कुछ समझ नहीं है कि क्या करना चाहिए.” शोएब ने सलामी बल्लेबाज़ों की लगातार नाकामी का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा, “ओपनर लगातार नाकाम हो रहे हैं. फख़र जमां बैठे हुए हैं, लेकिन उन्हें खिलाया नहीं जा रहा है. वो बैकफुट पर अच्छा खेल सकते हैं. लेकिन पता नहीं मैनेजमेंट कैसे सोचता है.”
शोएब ने बाबर आज़म को फिर निशाना बनाते हुए कहा, “जीता-जिताया मैच आपने भारत को थाली में दे दिया. क्यों बाबर आज़म ठीक से कैलकुलेशन नहीं कर सके. नवाज़ से आख़िरी ओवर क्यों कराया गया. मुझे बाबर के इन फ़ैसलों से बेहद निराशा हुई है.”
Compiled: up18 News