कानपुर में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने वंदना बाजपेई के पक्ष में रोड शो किया. वंदना बाजपेई मेयर पद प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
आज मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिम्पल यादव कानपुर पहुंचीं. डिंपल यादव की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कल दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा.
रोड शो में सपा सांसद डिंपल यादव का अंदाज बिल्कुल अलग दिखा. उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. सपा के उतरने से कानपुर नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. पहली बार सभी दलों का सियासी समीकरण गड़बड़ा गया है.