यूपी के मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने दाखिल किया अपना नामांकन, अखिलेश सहित कई दिग्गज सपा नेता रहे मौजूद

Politics

अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट से बसपा के प्रत्याशी बदलने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के फोन पर मायावती ने प्रत्याशी बदल दिया. दरअसल, इस सीट से पहले बसपा ने गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन फिर उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बना दिया. डिंपल यादव के खिलाफ एक यादव प्रत्याशी उतारकर बसपा ने बड़ा दांव खेला है. उधर टिकट काटने से नाराज गुलशन शाक्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. गुलशन ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. चुनाव में शाक्य समाज इसका बदला लेगा.

डिंपल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह

बीजेपी मैनपुरी लोकसभा सीट को जीतने का खवाब लंबे समय से देख रही है. इस बार पार्टी ने डिंपल यादव के मुकाबले योगी सरकार में पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. हालांकि अखिलेश यादव का दावा है कि मैनपुरी में जो भी विकास हुआ है वह समाजवादी पार्टी ने करवाया है. बीजेपी ने यहां कुछ नहीं करवाया. अगर करवाया होता तो अभी तक होर्डिंग्स लग गई होती.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.