धोखाधड़ी के आरोप में धोनी का पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर अरेस्‍ट

SPORTS

पुलिस ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत ये कार्रवाई की है।

धोनी के नाम का हुआ गलत तरीके से इस्तेमाल

ज्ञात हो कि एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं। उन्‍होंने मिहिर दिवाकर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, दिवाकर ने जयपुर में एमएस धोनी के नाम से क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए डील की थी। हालांकि 15 अगस्त 2021 को एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते को खत्म कर लिया था।

समझौता खत्‍म होने के बाद नाम का इस्‍तेमाल किया

एमएस धोनी ने आरोप लगाया है कि समझौता खत्म करने के बाद भी दिवाकर ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा। इसके चलते एमएस धोनी संग 15 करोड़ रुपऐ से अधिक की कथित रूप से धोखाधड़ी की गई। अब इस मामले में मिहिर दिवाकर को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया गया और फिर जयपुर रवाना किया गया।

-एजेंसी