माघ मेला पहुंचे धीरेंद्र कृष्ष्ण शास्त्री, कहा- रामचरितमानस का विरोध करने वालों को मज़ा चखाना पड़ेगा…

Regional

खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री श्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने बाबा बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को आश्वासन दिया कि साधु और संत उनके इस अभियान के साथ हैं। देश के साधु संत भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए तत्पर हैं।

बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को संगम स्नान के बाद कई शिविरों में जाकर उन्होंने साधु संतों से मुलाकात की। इसके बाद वह स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में भी पहुंचे। उनके माघ मेले में आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच गए। इससे रेती पर काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। लोगों को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए।

माना जा रहा है कि सीएम योगी 3 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे तब धीरेंद्र शास्त्री उनसे भी मुलाकात कर सकते हैं। धीरेंद्र शास्त्री बीते कई दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।

पाकिस्तान में भी रामकथा करेंगे…

धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रामकथा वाचन की बात कही। धीरेंद्र शास्त्री बोले, हमने बहुत पहले ही पाकिस्तान में रामकथा की घोषणा की थी। अगर वहां लोग तैयारी कर रहे हैं और हमें बुलाते हैं तो हम तो वहां राम कथा करेंगे। उन्होंने अपने हास-परिहास के अंदाज में आगे कहा, बहुत जोरदार कथा करेंगे, जिसके बाद बहुत से पाकिस्तानी भारत में आ जाएंगे, चिंता मत करो।

रामचरितमानस का विरोध करने वालों को मज़ा चखाना पड़ेगा…

रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा, यह घोर निंदनीय कृत्य है। इस पर हमारा यही कहना है, इसके पीछे लंबी साजिश है जो तथा कथित लोगों के द्वारा की गई है। आपके वैचारिक भेद हैं तो ठीक हैं। अपनी बात बोल सकते हैं, पर किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते।

आपको यह अधिकार नहीं है, हम वाणी से बोल सकते हैं, अपनी बात बोल सकते हैं। हमारा इतिहास है, आज तक हमने किसी अन्य धर्म के खिलाफ नहीं बोला, लेकिन अपने धर्म के पक्ष में बोला। रामचरितमानस के साथ जो किया गया, वह निंदनीय है और इसे देखने वाले भी निंदनीय हैं इसलिए हमने प्रत्येक सनातनी से प्रार्थना की है कि इनको तो मजा चखाना पड़ेगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मेजा में दरबार प्रस्तावित है। इसकी तैयारिया पूरी कर ली गई है और सुबह से ही लोग यहां पहुंचने लगे थे। यहां करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। मेजा के कुंवरपट्टी में शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन किया गया है.

Compiled: up18 News