आगरा जनकपुरी महोत्सव में खाटू श्याम जी की भजन संध्या में डूबे श्रद्धालु

विविध

आगरा। जनकपुरी में आज हर श्रद्धालु खाटू नरेश के भक्तिमय सुरों में डूबा था। भक्ति के रागों पर हर श्रद्धालु झूमता गाता हर नजर आया। जय श्रीराम, हरि बोल, राधे-राधे के साथ श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान जनकपुरी आज मानों श्रीहरि का धाम बन गई। जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मुकेश बागड़ा ने भक्तिमय रागों का राग छेड़ा तो कुछ ऐसा ही नजारा नजर नजर आया संजय प्लेस में सजी जनकपुरी के जनक महल में।

श्रीश्याम सेवक परिवार समिति व खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतरंगी फूलों से मुख्य मंच पर श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई।

भजन संध्या का शुभारम्भ श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मंच पर सजी खाटू नरेश की भव्य झांकी के समझ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सुमन्यु अग्रवाल रंजना अग्रवाल ने खाटू श्याम बाबा का पूजन कर ज्योत जलाई। मुकेश बागड़ा ने जैसे ही खाटू नरेश के भजनों का सिलसिला छेड़ा, हर भक्त श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए सुर से सुर मिलाने लगा। तेरे होते हार गया तो किसे पुकारेगा…, बुरा वक्त जब घेर लेते है तो हर कोई मुंह फेर लेता है…, सांसे तो बस एक वहम है, श्याम के नाम पर जीता हूं…, जब कोई नहीं आता तो मेरे श्याम आते हैं, मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं…, सांवरा जब मेरे साथ है, मुझे डरने की क्या बात है…, मेरे सिर पर रख दो बाबा, अपने ये दोनों हाथ…, देना हो तो दिजिए जन्म जनम का साथ… जैसे भजनों के भक्तिमय सुर देर रात तक मिथिलानगरी में बिखरते रहे।

इस अवसर पर श्रीश्याम सेवक परिवार समिति के हेमेन्द्र अग्रवाल, मनीष बंसल, सुमन्यु अग्रवाल, आकाश गुप्ता, अनूप गोयल, पंकज अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, रजत अग्रवाल, अर्पित मित्तल, दिनेश बाबू, प्रवल गोयल, नीलेश बंसल आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.