विध्वंसक मिसाइल स्वदेशी युद्धपोत INS मोरमुगाओ भारतीय नौसेना के सुपुर्द

National

“माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा तैयार ये युद्धपोत हमारी स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करती है. इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता है, कि आने वाले समय में हम न केवल अपनी जरूरतों के लिए, बल्कि दुनिया भर की जरूरतों के लिए भी जहाज निर्माण करेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए इससे भारत की सामुद्रिक क्षमता का विस्तार होगा.

भारतीय नौसेना के मुताबिक़, इस युद्धपोत में कई तरह के आधुनिक सेंसर लगे हैं, ये मॉर्डन रडार से लैस है और साथ ही इसमें ज़मीन से ज़मीन और ज़मीन से हवा में मार कर सकने वाला मिसाइल सिस्टम भी लगा हुआ है.

ये 163 मीटर लंबा है और इसकी चौड़ाई 17 मीटर है. 7400 टन की विस्थापन क्षमता के साथ ये भारत में बने सबसे शक्तिशाली युद्धपोत में शामिल हो गया है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.