लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक रहे आशुतोष टंडन के निधन के बाद आज बुधवार को चौक स्थित काली चरन पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
#लखनऊ में यूपी सरकार में मंत्री और लखनऊ पूर्वी से बीजेपी विधायक रहे आशुतोष टंडन के निधन के बाद चौक स्थित काली चरन पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन। pic.twitter.com/Pou23QyHBY
— princy sahu (@princysahujst7) November 22, 2023
इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई मंत्रियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिवार से मिलकर उनका हाल जाना। आपको बता दें कि योगी सरकार में पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार 9 नवंबर को कैंसर से निधन हो गया था।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,लखनऊ पूर्व के विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय आशुतोष टंडन गोपाल जी की तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/n3XsAgeI3Y
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 22, 2023
उनका मेदांता हास्पिटल में इलाज चल रहा था। लखनऊ पूर्व मंत्री आशुतोष गोपाल टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन के पुत्र थे। पूर्व में नगर विकास मंत्री व वर्तमान में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से विधायक थे।
Compiled: up18 News