मुंबई (अनिल बेदाग)। जियो पर रिलीज़ हुई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘डिलीवरी बॉय: पिज़्ज़ा ऑन टाइम’ आज के डिजिटल दौर की सबसे बड़ी परेशानियों, जैसे डर, अकेलापन और अविश्वास को सस्पेंस की परतों में लपेटकर सामने रखती है।मुग्धा गोडसे और मान सिंह स्टारर यह फिल्म एक मामूली-सी घटना से शुरुआत करती है, लेकिन धीरे-धीरे दर्शक को ऐसे रहस्य में ले जाती है, जहां हर चेहरा संदिग्ध लगने लगता है।
फिल्म की कहानी रिया (एडिन रोज़) के इर्द-गिर्द घूमती है। पति के बाहर रहने के दौरान रिया अकेलेपन से जूझ रही होती है और वक्त काटने के लिए ऑनलाइन चैटिंग की ओर बढ़ती है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जल्द ही उसे महसूस होने लगता है कि कोई अनजान मौजूदगी उसके आसपास मंडरा रही है। इसी बीच उसके दरवाज़े पर एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय ऐसा ऑर्डर लेकर पहुंचता है, जिसे रिया ने कभी किया ही नहीं। यही वो मोड़ है, जहां कहानी सीधे रहस्य और डर के अंधेरे में उतर जाती है।
फिल्म में मुग्धा गोडसे ने जिया के किरदार को बेहद प्रभावी तरीके से निभाया है। डर, मानसिक दबाव और असमंजस जैसी भावनाओं को उन्होंने स्क्रीन पर मजबूती से उतारा है। वहीं मान सिंह, जो इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार भी हैं, अपनी सधी हुई परफॉर्मेंस के जरिए सस्पेंस को लगातार गहराते रहते हैं।
फिल्म की शूटिंग मनाली, महाबलेश्वर और उत्तर प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। कहानी यह संदेश भी देती है कि डिजिटल युग में एक छोटी-सी लापरवाही या गलती कैसे बड़ी मुसीबत में बदल सकती है। मजबूत कहानी और तकनीकी पकड़ के साथ यह फिल्म दर्शकों को आखिर तक बांधे रखने का दम रखती है।

