‘फरिश्ते योजना’ फिर शुरू करने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली की केजरीवाल सरकार

Regional

बता दें कि स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार इस योजना को बीते एक साल से बंद किए हुए हैं। केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जनहित को देखते हुए इस योजना को फिर से शुरू करवाया जाए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी किया है।

क्या है ‘फरिश्ते योजना’

इस योजना के तहत कोई भी शख्स सड़क हादसे में घायल होता है तो उन्हें निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलती है। इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है। इस योजना को दिल्ली सरकार ने 2018 में शुरू किया था। इस योजना के तहत अब तक 23 हजार लोगों को हादसे के बाद मुफ्त इलाज की सुविधा मिल चुकी है। हाल के दिनों में एलजी इस योजना के तहत फंड को रिलीज नहीं कर रही है।

-Compiled by up18 News