दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में जेल में बंद उमर खालिद की ज़मानत याचिका पर अब 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने अदालत से कहा कि वो सुनवाई के लिए तैयार थे लेकिन कोर्ट की बेंच सिर्फ़ एक बजे तक बैठेगी. ऐसे में इस केस की सुनवाई के लिए वक़्त नहीं है.
इसके बाद अदालत ने मामले पर 31 जनवरी को सुनवाई करने के लिए कहा है ताकि केस की सुनवाई के लिए वक़्त रहे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10 जनवरी को सुनवाई होनी थी. फिर ये सुनवाई 24 जनवरी तक के लिए टाल दी गई. 2023 में उमर ख़ालिद की ज़मानत पर एक दिन भी सुनवाई नहीं हुई थी. उमर ख़ालिद सितंबर 2020 से ही जेल में बंद है.
उस पर आरोप है कि उसने फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा को भड़काया था. उसके ख़िलाफ़ दो एफआईआर दर्ज हैं.
-एजेंसी