बिहार में पटरी से उतरी दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 लोगों की मौत

National

बुधवार रात क़रीब 9:53 पर बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गयी. इसमें ट्रेन के 23 डब्बे पटरी से उतर गए.

पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया है कि हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है और 32 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन में सफ़र कर रहे सुरक्षित मुसाफिरों को 3 बजे सुबह स्पेशल ट्रेन से कामाख्या रवाना कर दिया गया है.

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया है कि घटना स्थल से 4 शव बरामद किए गए हैं. इसमें 71 लोग घायल हैं जिन्हें आरा, बक्सर और पटना भेजा गया है.
घायलों को आरा, बक्सर ज़िले के विभिन्न अस्पतालों सहित पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है.

सीएम नीतीश कुमार क्या बोले

इस ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की ख़बर मिलते ही प्रशासन राहत-बचाव कार्य में लग गया.

उन्होंने कहा, “रातभर बचाव कार्य हुआ है और चार लोगों की मौत हुई है. हम सब लोगों की मदद करने वाले हैं. मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.” “इस घटना के बारे में रात में पता चला जिसके बाद सभी अधिकारी काम पर लग गए. ये हादसा बड़े दुख की बात है.”

Compiled: up18 News