CUET 2022 को देश की 8 डीम्ड यूनीवर्सिटी ने भी अपनाया

National

नई दिल्‍ली। अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए हाल ही में यूजीसी द्वारा एक ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के साथ-साथ अब 8 डीम्ड यूनीवर्सिटी ने भी इसी आधार पर प्रवेश देने पर सहमति जता दी है।

यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने इन डीम्ड विश्वविद्यालयों के वायस-चांसलर्स और डायरेक्टर्स के साथ आज 28 मार्च 2022 को हुई एक वर्चुअल मीटिंग के बाद यह जानकारी ट्वीट करके साझा की। जिन डीम्ड विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर सत्र 2022-23 के लिए अंडर-ग्रेजुएट एडमीशन के लिए सहमति जताई है, उनमें मुंबई का टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस, नई दिल्ली का जामिया हमदर्द, गांधीग्राम का गांधीग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, आगरा का डिंडीगुल दयालबाग शैक्षिक संस्थान, हरिद्वार का गुरुकुल कांगड़ी, अहमदाबाद का गुजरात विद्यापीठ, कोयंबटूर का अविनाशीलिंगम गृह विज्ञान संस्थान, कोलकाता का रामकृष्ण विवेकानंद शैक्षिक अनुसंधान संस्थान शामिल हैं।

गौरतलब है कि यूजीसी ने राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों से अपील की थी कि CUET को अपनायें ताकि छात्रों व अभिभावकों का पैसा व समय बर्बाद न हो और सभी यूनीवर्सिटी में स्‍टेटस क्‍लैश न पनपे।

एक तरफ जहां राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि सीयूईटी 2022 के लिए नोटिफिकेशन शनिवार 26 मार्च को जारी कर दिया गया तो वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी रविवार 27 मार्च को देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशकों के साथ-साथ महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में कहा है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर दें। आयोग के सचिव रजनीश जैन की तरफ लिखे गये पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और अन्य उच्च शिक्षा संस्थान सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन सीयूईटी 2022 स्कोर से दें।

यूजीसी द्वारा हाल ही में 22 मार्च 2022 को सीयूईटी के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा। इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा जुलाई 2022 के पहले सप्ताह के दौरान किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक एनटीए द्वारा आधिकारिक पोर्टल cuet.samarth.ac.in पर पूरी की जाएगी।

– एजेंसी