नई दिल्ली। राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संबंध में तथा बाजार से प्लास्टिक के ध्वज ना खरीदे जाएं तथा लोगों मे राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान हो, इसकी जागृति हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा कल 13 अगस्त की शाम 5 से 6 बजे तक दिल्ली मालवीय नगर के मार्केट मे एक जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्र प्रेमी सहभागी हुए सभी ने हाथ में फलक पकड़कर “भारत माता की जय ” की घोषणाएं दीं। इस माध्यम में समाज में राष्ट्र ध्वज के सम्मान के प्रति बहुत जागृति हुई।
इस वर्ष भारत स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसके अंतर्गत शासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, इसे सफल बनाने के लिए लोग बहुत बड़ी मात्रा में राष्ट्र ध्वज खरीद रहे हैं । परंतु हम देखते हैं कि 15 अगस्त के उपरांत यही राष्ट्रध्वज कूड़े मे पडे मिलते हैं । कचरे में तथा सड़क अथवा नालियों में फेंकने पर राष्ट्रध्वज का अपमान होता है। हमारा राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्र की अस्मिता है। इसका हमें सम्मान करना चाहिए। हमारे क्रांतिकारियों ने इसके सम्मान के लिए अपने प्राण अर्पण किए।
इसके अतिरिक्त भी विभिन्न प्रकार से राष्ट्र ध्वज का अपमान हो रहा है जैसे तिरंगे के रंग के मास्क, टी-शर्ट आदि का विक्रय एवं उपयोग करना, प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन और बिक्री करना, चेहरे पर तिरंगे के रंग की विभिन्न आकृति बनाना इत्यादि। हमें इसे रोकने का हर संभव प्रयास करना चाहिए
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.