दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को पहले ही दो बार पेश होने के लिए कह चुकी है. ये तीसरी बार है, जब बुधवार को ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.
इस बारे में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से कहा, ”ईडी या केंद्र सरकार ने ये नहीं बताया कि वो केजरीवाल को किस हैसियत से बुला रहे हैं. न वो अभियुक्त हैं, न गवाह हैं. केजरीवाल को बुलाए जाने की टाइमिंग पर भी सवाल है. चुनावों से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है ताकि वो लोकसभा चुनावों के अभियान में ना जा पाएं और उन्हें जेल में बंद कर दिया जाए.”
सौरभ भारद्वाज कहते हैं, ”चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. डेढ़ साल से जांच चल रही है. आप केजरीवाल को अब क्यों बुला रहे हैं. केंद्र और ईडी को इन सवालों के जवाब देने चाहिए.”
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मीडिया से कहा, ”केजरीवाल ने आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होने का फ़ैसला किया. आख़िर वो अपराधियों की तरह भाग क्यों रहे हैं. ये दिखाता है कि कुछ तो है जो छिपाया जा रहा है.”
आम आदमी पार्टी ने और क्या कुछ कहा?
सीबीआई, ईडी के मुकदमे हुए. बीजेपी के पूरे अभियान चले. फिर यही लोग बीजेपी में आ गए और सारे मामले शांत हो गए. मैं नहीं जानता कि ये कौन सा क़ानून है.
जांच का मतलब ये नहीं है कि आप पकड़ पकड़कर जेल के अंदर डाल दें. हमसे जो जानकारी मांगी थी, वो हमने दे दी. पोस्टर पकड़ने वाले तक से पूछताछ कर ली. और कितनी पूछताछ करेंगे?
क़ानून चल कहां रहा है. अगर ऐसा हो रहा होता तो बीजेपी में जाने के बाद भी ईडी के समन नेताओं को दिए जा रहे होते.
केजरीवाल ने ED को खत में क्या लिखा?
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक़ केजरीवाल ने इस बारे में ईडी को लिखित में भी जवाब भेजा है.
इस चिट्ठी में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल जांच एजेंसी का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. लेकिन ये दावा भी किया जाता है कि एजेंसी ने ये नोटिस केजरीवाल को गिरफ़्तार करने के इरादे से भेजा है.
ईडी ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में कई बार नोटिस जारी किया है. केजरीवाल ईडी के सामने अब तक पेश नहीं हुए हैं. इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर को भी केजरीवाल को ईडी ने पेश होने के लिए कहा था.
कुछ दिन पहले केजरीवाल ने पार्टी की एक बैठक में कहा था- हम जो भलाई का काम कर रहे हैं, उसके रास्ते में जेल जाने के लिए तैयार रहिए.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.