दिल्ली: एयरपोर्ट पर चूड़‍ियों के बॉक्‍स और लेडीज पर्स से 2.39 किलो ड्रग्‍स बरामद

Regional

पर्स खुला और निकलने लगी ड्रग्‍स

रेंडम लगैज की चेकिंग के दौरान इस महिला के लगेज का नंबर आया। एक्‍स-रे मशीन में बाग के भीतर पाउडर जैसी कोई चीज दिखी। जांच में पता चला कि वह ड्रग एंफेटामाइन है। इसके 20 अलग-अलग पैकेट्स को लगेज के अंदर फैब्रिकेटेड करके, कैविटी बना करके रखा हुआ था। ड्रग्‍स को बड़ी ही सफाई से लेडीस पर्स और चूड़ियों के बॉक्स के अंदर छुपाकर रखा गया था।

सारा पाउडर बरामद करने पर उसका कुल वजन 2 किलो 390 ग्राम निकला। इंटरनेशनल मार्केट में इतने ड्रग्‍स की कीमत 4.78 करोड़ बताई जा रही है। CISF कर्मियों ने आला अधिकारियों को सूचना दी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी इसके बारे में जानकारी भेजी गई। महिला यात्री को पकड़ लिया गया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए NCB की टीम को सौंप दिया गया है।

Compiled: up18 News