मध्य प्रदेश के खरगोन में ईद और अक्षय तृतीया पर कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला

City/ state Regional

मध्य प्रदेश के खरगोन में ईद-उल-फ़ितर और अक्षय तृतीया के मौके पर 24 घंटे का कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ लोगों को त्योहारों घर पर मनाने के लिए कहा गया है.
10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने ये फ़ैसला लिया है.

चांद दिखने के आधार पर ईद-उल-फ़ितर दो मई या तीन मई को मनाया जाएगा जबकि अक्षय तृतीया तीन मई को मनाई जाएगी.

शांति समिति की बैठक के बाद खरगोन के एडिशनल कलेक्टर सुमेर सिंह मुजाल्दा ने शनिवार रात संवाददाताओं से कहा कि त्योहारों के मद्देनजर दो मई और तीन मई को कर्फ़्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि ‘लोग रविवार को त्योहारों के लिए खरीदारी कर सकते हैं, इस दिन कर्फ़्यू में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ढील दी गई है. साथ ही अक्षय तृतीया पर शहर में किसी भी तरह के विवाह समारोह की अनुमति नहीं होगी.’

विभिन्न परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए विशेष पास जारी किए जाएंगे.

10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के बाद भड़की हिंसा और सांप्रदायिक तनाव को काबू करने के लिए शहर के कई हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू अभी भी थोड़ी ढील के साथ जारी है.

रामनवमी की हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक कुल 64 प्राथमिकी दर्ज की हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अब तक कुल 175 लोगों को गिरफ़्तार भी किया जा चुका है, जबकि कई फरार बताए जाते हैं.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.