इसराइल और हमास के बीच बंधकों को लेकर 4 दिन के लिए हुई डील लागू

INTERNATIONAL

जो डील हुई है उसके मुताबिक़ हमास इसराइल के 50 बंधकों को छोड़ेगा जिसमें महिलाएं और बच्चे होंगे. वहीं इसराइल फ़लस्तीन के 150 कैदियों को इसराइली जेल से रिहा करेगा जिसमें महिलाएं और किशोर लड़के शामिल होंगे.

हमास ने सात अक्टूबर को किए गए हमले के बाद 240 इसराइलियों को बंधक बना लिया था.

हमास के बयान के अनुसार इन चार दिनों में सैकड़ों मानवीय सहायता, दवाओं और ईंधन वाले ट्रक ग़ज़ा में प्रवेश करेंगे. इसराइल ना तो कोई हमले करेगा ना ही किसी की गिरफ़्तारी की जाएगी. क़तर, मिस्र और अमेरिका ने इस डील में अहम भूमिका निभायी है.

इसराइली सेना ने दी चेतावनी, ‘युद्ध अभी ख़त्म नहीं हुआ…’

अस्थायी युद्ध विराम की आधिकारिक शुरुआत से कुछ समय पहले इसराइल की सेना ने सोशल मीडिया पर गाजा के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया.

इस वीडियो में गाजा के लोगों से कहा गया है कि “युद्ध अभी ख़त्म नहीं हुआ है.” इसराइल की मिलिट्री के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने इस वीडियो संदेश में अरबी भाषा में अपनी बात रखी है.

उन्होंने कहा, “ये मानवीय ठहराव अस्थायी है. गाजा पट्टी का उत्तरी इलाका एक ख़तरनाक युद्ध क्षेत्र है. लोगों को उत्तरी इलाके की तरफ़ जाने के लिए मना किया जाता है. अपनी सुरक्षा के लिए आपको दक्षिण के सुरक्षित क्षेत्र में ही रहना चाहिए.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.