बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, आईसीयू में भर्ती

INTERNATIONAL

ढाका। बाग्लादेश में गिरफ्तार किए गए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के मामले की पैरवी कर रहे वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है।

इस्कॉन प्रवक्ता ने कहा कि रॉय की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने चिन्मय प्रभु का कानूनी बचाव किया। उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक कट्टपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर हमला किया। हमले में रॉय गंभीर घायल हो गए और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईसीयू के अंदर भर्ती वकील की तस्वीर भी पोस्ट की है।

राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कृपया वकील रमन रॉय के लिए प्रार्थना कीजिए। उनकी गलती केवल यह थी कि वह चिन्मय कृष्ण प्रभु का अदालत में बचाव में कर रहे थे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर निर्दयतापूर्वक हमला किया, जिससे वह आईसीयू में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने ‘बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाओ’ और ‘चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करो’ का हैशटैग भी लगाया।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तीन दिसम्बर को चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई होनी है। बांग्लादेश में हिंदुओं समेत दूसरे अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाने वाले चिन्मय कृष्ण दास को बीते सप्ताह सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। वे एक रैली में भाग लेने के लिए चटगांव जा रहे थे। उनके खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। भारत ने भी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी।