आगरा। ग्रीन पार्क ग्रुप व आरोही संस्था द्वारा नवरात्रि के अंतिम दिन जनक पार्क, कमला नगर में डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका पोस्टर विमोचन व प्रेस वार्ता आज घटिया स्थित होटल में किया गया।
ग्रीन पार्क ग्रुप के धीरज वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा ये दूसरी डांडिया नाईट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी संस्था पिछले 1 माह से कर रही है। लगभग 150 कपल व 120 महिलाओं ने अब तक इसमें भाग लिया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि नवमी के दिन कमला नगर स्थित जनक पार्क में होने वाले डांडिया नाईट आयोजन में भाग लेकर गरबा का आनंद ले।
आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में कुछ विशेष आकर्षण भी रखा है। जैसे गरबा नाइट, फोटोबूत, डान्स ग्रूप, ढोल, स्टॉल, गेम्ज़ व ऐक्टिविटीज़ आदि। कॉम्पटिशन में ग्रूप डान्स कॉम्पटिशन, बेस्ट ड्रेस अप अवार्ड, सोलो डान्स कॉम्पटिशन, बेस्ट मेहंदी अवार्ड, डूएट डान्स कॉम्पटिशन, बेस्ट कपल अवार्ड आदि विजेताओं का सम्मान किया जाएगा व साथ ही कार्यक्रम में लकी ड्रॉ निकाले जाएँगे।
पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से धीरज वर्मा, राहुल बंसल, अश्वनी दयाल, बलराम शर्मा आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.