तमिलनाडु के तटीय इलाक़ों को पार कर चेन्नई पहुंचा चक्रवाती तूफान मैंडूस

National

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान मैंडूस के लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो गई है. ये चक्रवात अब कमज़ोर हो रहा है.

चेन्नई के मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी एस बालचंद्रन ने कहा है, “यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक घटकर 30-40 किमी प्रति घंटे हो जाएंगी.”

चक्रवात शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे शुरू हुआ और तमिलनाडु में महाबलीपुरम के तट से लगभग 1.30 बजे आगे बढ़ा, इस दौरान हवा की गति इतनी तेज़ थी कि चेन्नई के चेंगलपट्टू और पड़ोसी इलाके में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. एहतियातन चेन्नई में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

चेन्नई में मैंडूस चक्रवात के कारण भारी बारिश हो रही है और कई इलाक़ों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

तमिलनाडु में चक्रवात के लैंडफॉल के बाद पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश में भी इसका असर दिख रहा है जहां बारिश तेज हो गई है. ये चक्रवात अब आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने चक्रवात को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

उन्होंने नेल्लोर, तिरुपति, चित्तूर और अन्नामय्या ज़िलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने और जहां जरूरत हो वहां राहत शिविर खोलने का निर्देश दिया है. जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लोग उन क्षेत्रों में बाहर न निकलें जहां भारी बारिश की संभावना है.

Compiled: up18 News