देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कंपनी को कस्टम विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस मिला है। मारुति सुजुकी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से 16,27,085 रुपये की बीसीडी छूट ली है।
मारुति का कहना है कि वह इस बारे में एडजुकेटिंग अथॉरिटी में जबाव दाखिल करेगी। कंपनी का साथ ही कहना है कि इस कारण बताओ नोटिस के कारण उसके फाइनेंशियल, ऑपरेशन या दूसरी एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं हुआ है। कुछ ही दिन पहले कंपनी को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक नोटिस मिला था। साथ ही जीएसटी अथॉरिटी ने भी कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
मारुति सुजुकी इंडिया को हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 2160 करोड़ रुपये का नोटिस मिला था। यह मामला फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की अवधि का है। कंपनी का कहना था कि वह विवाद समाधान पैनल के सामने अपनी आपत्तियां दर्ज कराएगी।
इससे पहले जीएसटी अथॉरिटी ने भी मारुति को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इसमें ब्याज और जुर्माने सहित कर के रूप में 139.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है। मारुति का शेयर आज तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। दोपहर 12 बजे यह 1.18 फीसदी तेजी के साथ 10359.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Compiled: up18 News