CUET UG: आखिरी चरण का एग्जाम शेड्यूल जारी, 12 से 17 जून तक होंगी परीक्षाएं

Career/Jobs

एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वे सभी उम्मीदवार जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड, सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी नहीं की गई है या उनके द्वारा आवेदन में चुने गए किसी भी टेस्ट पेपर को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, उन्हें छठवें चरण यानी 12, 13, 14 , 15, 16 और 17 जून 2023 की परीक्षा में निर्धारित किया जाएगा।

यह CUET UG 2023 के लिए अंतिम चरण होगा। इसके साथ ही बफर तिथियां 21, 22 और 23 जून 2023 होंगी। एनटीए ने पांच चरणों में सीयूईटी यूजी 2023 का सफल आयोजन किया है। अभी पांचवां चरण चल रहा है जो 11 जून 2023 को समाप्त होगा।

CUET UG 2023 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जा रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों / संस्थानों / संगठनों / स्वायत्त कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी के अगले दौर 09 जून से 11 जून 2023 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 21 मई 2023 से जारी है।

Compiled: up18 News