सीरत कपूर की ‘झटस्य मरणम ध्रुवम्’ का खौफनाक पोस्टर आउट; साइकोलॉजिकल थ्रिलर से नए साल में धमाका करेंगी अभिनेत्री

Entertainment

हैदराबाद। साल 2026 की शुरुआत सिनेमा जगत के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है। बहुप्रतीक्षित तेलुगु साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘झटस्य मरणम ध्रुवम्’ (JMD) की टीम ने फिल्म का नया और दमदार पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सीरत कपूर और निर्देशक श्रवण जोंनाडा ने सोशल मीडिया पर इसे साझा कर दर्शकों को नए साल की बधाई के साथ सस्पेंस का तोहफा दिया है।

बिना ग्लैमर, सिर्फ भावनाओं का संघर्ष

फिल्म का नया पोस्टर एक अंधेरी और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाता है। बारिश से सराबोर शहर के बैकग्राउंड में सीरत कपूर एक सादे और गंभीर लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का बनावटी ग्लैमर नहीं है, बल्कि सीरत की आंखों में एक गहरा मानसिक संघर्ष और सच्चाई साफ दिखाई देती है। यह पोस्टर संकेत देता है कि सीरत इस बार एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक किरदार निभाने जा रही हैं।

जेडी चक्रवर्ती और नरेश अगस्त्य की रहस्यमयी मौजूदगी

पोस्टर में दिग्गज अभिनेता जेडी चक्रवर्ती और नरेश अगस्त्य भी गंभीर भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पूरी कहानी का केंद्र बिंदु सीरत कपूर का किरदार ही लग रहा है, जो संभवतः किस्मत और सच्चाई के बीच की कड़ी है। सीरत ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा— “नया साल। एक नई शुरुआत। एक अटल सच्चाई। #JhatasyaMaranamDhruvam”।

पैन-इंडिया रिलीज की तैयारी

श्रवण जोंनाडा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को मलकापुरम शिवकुमार ने सुरक्षा एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है जो तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।

फॉरेंसिक जांच, मानसिक गहराई और सस्पेंस से भरी यह फिल्म एक अलग तरह का सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है। ‘झटस्य मरणम ध्रुवम्’ इस साल की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।