गूगल पीपल कार्ड बनाएं और सेलिब्रिटी की तरह अपना नाम भी देखें Google सर्च रिजल्ट में

Cover Story

सर्च इंजन के Add me to Google फीचर की मदद से ऐसा होगा जाएगा. इसके जरिए आप खुद का गूगल पीपल कार्ड बना सकते हैं, जिसमें आपके नाम के साथ जरूरी डिटेल्स मौजूद रहती हैं. गूगल पर आपका नाम सर्च करने पर किसी सेलिब्रिटी की तरह ये सभी डिटेल्स नजर आ जाएंगी. इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला कोई भी शख्स गूगल सर्च में अपना नाम जोड़ सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप गूगल सर्च रिजल्ट में कैसे अपनी जगह बना सकते हैं.

गूगल पीपल कार्ड केवल मोबाइल फोन पर नजर आता है. आपका नाम सर्च करने पर गूगल पीपल कार्ड कंप्यूटर या लैपटॉप पर नहीं दिखेगा. अमेरिकी टेक कंपनी ने इस फीचर को चुनिंदा देशों में ही जारी किया है. इंडिया समेत केन्या, नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका में यह सुविधा मिल रही है. गूगल पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपको इंग्लिश या हिंदी भाषा सेलेक्ट करनी होगी.

Google People Card: ऐसे बनाएं अपनी प्रोफाइल

पीपल कार्ड बनाने के लिए एक्टिव गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. ध्यान रहे कि इन दोनों का पहले किसी दूसरे पीपल कार्ड को बनाने में इस्तेमाल ना हुआ हो. जब आप ये सभी शर्तें पूरी करेंगे तो गूगल सर्च पर कार्ड बना सकते हैं.

गूगल पीपल कार्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

मोबाइल फोन में Google Search पर जाएं और add me to Search लिखकर सर्च करें.
जब तक Add Yourself to Google Search सेक्शन नजर ना आए, तब तक स्क्रॉल करते रहें.
Get Started पर टैप करें और वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें.
मोबाइल नंबर इंटरनेट पर किसी को भी नजर नहीं आएगा. आप परमिशन देंगे तो ही शो होगा.
अगले पेज पर अपने बारे में कुछ बेसिक डिटेल्स भरें. यहां आपका नाम खुद फिल हो जाएगा, बस लोकेशन, खुद के बारे में, व्यवसाय, एजुकेशन, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, फोन नंबर और होम टाउन जैसी जानकारी दर्ज करें.
Preview ऑप्शन पर टैप करके आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं. सबकुछ ठीक है तो Sumbit ऑप्शन पर टैप करें.

गूगल का कहना है कि कुछ घंटों में आपका नाम गूगल सर्च पर आ जाएगा. अगर आपका और किसी सेलिब्रिटी के नाम एक जैसा है, तो आपको प्रोफेशन या कोई और चीज एड करनी होगी, ताकि आपकी प्रोफाइल अलग नजर आए.

-एजेंसी