दिल्ली सरकार के शराब घोटाले में विशेष सीबीआई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया है कि वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से शुक्रवार को जेल के अंदर ही पूछताछ करे।
ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए तीन तारीखें मांगी थीं। इस मामले में सुनवाई करते हुए विशेष सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को यह आदेश दिया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट की जज गीतांजलि गोयल ने ईडी को जैन से जेल के अंदर पूछताछ करने की अनुमति देने का आदेश पारित किया। जांच एजेंसी ने कहा था कि वह जैन से शराब घोटाला मामले में पूछताछ करना चाहती है।
-एजेंसी