‘जर्सी’ के मेकर्स से कोर्ट ने पूछा, क्या वह राइटर रजनीश को क्रेडिट दे सकते हैं?

Entertainment

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है। फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एक राइटर ने स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले चुराने का भी आरोप लगाया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को सख्त निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला?

रजनीश जायसवाल नाम के राइटर ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसकी रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। रजनीश ने कहा था कि उन्होंने साल 2007 में फिल्म की स्क्रिप्ट अपने नाम से रजिस्टर कराई थी और मेकर्स ने इसे बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल कर लिया है। इस मामले पर मेकर्स ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मूल फिल्म तेलुगू में 2019 में रिलीज हुई थी और उसकी स्टोरी बिल्कुल वही थी जिस पर राइटर अपना दावा नहीं कर रहे हैं। मेकर्स ने कहा कि ‘जर्सी’ केवल इसी नाम से बनी तेलुगू मूवी का रीमेक है।

कोर्ट ने क्या कहा?

इस मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस केआर श्रीराम और एनआर ब्रोकर की बेंच ने ‘जर्सी’ मेकर्स से पूछा है कि क्या वह राइटर रजनीश जायसवाल को क्रेडिट दे सकते हैं?

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉम्बे हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने रजनीश को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट की डिविजन बेंच के सामने अपनी याचिका दी। बेंच ने रजनीश के वकील विशाल कनाडे से पूछा, ‘आप यह कैसे कह सकते हैं कि मामले में उल्लंघन किया गया है?’

इसके जवाब में कनाडे ने कहा, ‘मैं तेलुगू नहीं जानता हूं और मुझे तेलुगू फिल्म के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी। मैं तेलुगू मूवी के ऊपर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं।’
इस पर कोर्ट ने पूछा कि रजनीश जायसवाल क्या चाहते हैं?

इस सवाल के जवाब में कनाडे ने कोर्ट को बताया, ‘अगर मेकर्स फिल्म में रजनीश को क्रेडिट देते हैं तो यह मामला यहीं खत्म हो सकता है।’

कब हो रही है रिलीज?

इसके बाद कोर्ट ने ‘जर्सी’ के मेकर्स के वकील से कहा कि वे रजनीश के नाम का क्रेडिट दिए जाने पर विचार करें। बेंच ने यह भी कहा कि फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफल करने के लिए भी कोर्ट में लाया जाता है। बता दें कि पहले ‘जर्सी’ को 14 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। अब यह फिल्म 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

-एजेंसियां